सभी को जय मसीह की
आज का वचन
यशायाह 20:2
उसी वर्ष यहोवा ने आमोस के पुत्र यशायाह से कहा, “जाकर अपनी कमर का टाट खोल और अपनी जूतियाँ उतार;” अतः उसने वैसा ही किया, और वह नंगा और नंगे पाँव घूमता फिरता था।
सभी को जय मसीह की प्रभु की महिमा हो आज के इस समय के लिए मैं आज इस वचन के द्वारा सीखा कि कैसे प्रभु में चलने अपने आपको खत्म कर देते है, अपनी मैं को मर देते है, और अपनी इज्जत की परवाह भी नहीं करते है प्रभु के लिए या प्रभु ने कुछ कर को बोला तो उसको करना ही करना है चाहे लोग कुछ भी सोचे,
यहां हम देखते है कि प्रभु का दास यशायाह परमेश्वर के कहने के अनुसार तीन वर्ष तक नंगे घूमता रहा उसने लोगो की कुछ परवाह नहीं की, अगर हम होते उसकी जगह तो प्रभु से तर्क वितर्क करते, आज हम प्रभु का काम करने पर बहुत बार लोगो को देखने लग जाते है, मैने सीखा कि हम सिर प्रभु को देखन है और उसकी बात पर चलना है, आखिर में प्रभु हम ऊंचा करे लोगो के बीच ।
प्रभु आप सभी को अशीष दे