Praise the Lord
यशायाह 19:3
और मिस्रियों की बुद्धि मारी जाएगी और मैं उनकी युक्तियों को व्यर्थ कर दूँगा; और वे अपनी मूरतों के पास और ओझों और फुसफुसानेवाले टोनहों के पास जा जाकर उनसे पूछेंगे;
सभी भाइयों को जय मसीह की जब हम ये वचन पढ़ते हैं तो पता चलता हैं कि ये तो मिस्रियों के बारे में हमारे बारे में तो हैं ही नहीं, पर अगर इसे समझे तो हमें पता चलता हैं कि अगर हम अपनी ही युक्ति का सहारा लेंगे तो हम एक तरह से मिस्रियों की तरह ही बन जाते हैं और अपनी युक्ति का सहारा लेते हैं जैसे मिस्रियों के लोग अपनी देवी देवता और ओझो का सहारा लिया करते थे इसलिए हम सोचते हैं कि मैं प्रभु में ठीक हु कोई गलती नहीं हैं तो जरूरी हैं कि हम सिर्फ परमेश्वर पर भी भरोसा रखे क्योंकि हम कई बार अपनी धन संपत्ति ओर अपने काम में इतने मसलूफ को जाते हैं कि परमेश्वर के बारे में सोचते ही नहीं हैं कि वो मेरे साथ हैं या नहीं इसलिए अपने को जांचे रहे और अपनी का सहारा नहीं लेना जिससे हम मिस्रियों की तरह न बने।
प्रभु आप सभी को बहुत आशीष दे।