सभी को प्रभु यीशु के मारानाथा
यशायाह 17 : 7 उस समय मनुष्य अपने कर्ता की ओर दृष्टि करेगा,और उसकी आंखें इस्राएल के पवित्र की ओर लगी रहेंगी;
हम सभी जानते है कि एक दिन सच में इस दुनिया का नाश हो जाएगा और न्याय का दिन जरूर आएगा , लेकिन एक बात को अक्सर हमारे मन आती होगी कि क्या मैं स्वर्ग में जाऊंगा या नहीं जितना हो सकता है हम अपने आप को प्रभु के अनुसार चलाने की कोशिश करते है लेकिन कुछ जगह हम जन बूझकर गलती है ताकि हमारा वो काम बन जाए ऐसे ही मान लीजिए जब यीशु बदलो पर आयेगा तो हमारा मन तुरंत यीशु की जाएगा शायद हम वहीं घुटने के बल आकर पूरे दिल से प्रभु से प्रार्थना करने लगेंगे शायद उस समय इतना दिल से प्रार्थना करेंगे जितना हमने अभी तक नहीं किया होगा । ऐसा इसीलिए करेंगे ताकि यीशु हमे इस जगह छोड़ का न चला जाए जब हम नरक की हर बात को अकेले सोचने बैठेंगे तो कितना खतरनाक लगता है वो वचन आने जरूर सुना होगा कि जब धर्मियों का स्वर्ग में जाना मुश्किल है तो अधर्मी की तो बात ही रहने दो मतलब जब विश्वासी लोगो का जो यीशु पर भरोसा करते है उनका जाना है मुश्किल है तो अविश्वासी की तो बात ही अलग है , यीशु पर भरोसा करने वाले भी शायद इसीलिए जायेंगे ये उनके लिए है जो यीशु को जान लिए पर वचन के अनुसार नहीं चले विश्वास तो पूरा करते थे लेकिन अपनी इच्छा को पहले रखते थे इसीलिए भाइयों अभी मौका है तो अपने आप को बदला जा सकता है क्योंकि उस समय अनुग्रह नहीं रहेगा इसीलिए बकवाद की बातों को छोड़ कर वचन के अनुसार ज्यादा चलने की कोशिश करे ।
प्रभु आप सभी को आशीष दे ।